कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे ED अफसर, प्रभारी महामंत्री को थमाया नोटिस

रायपुर।  राजधानी रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने दबिश दी है। जानकारी के अनुसार, दो अफसर राजीव भवन पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि ये अफसर सुकमा और कोंटा में राजीव भवन के निर्माण को लेकर पूछताछ करने आए हैं।

कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इस बीच, कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। आपको बता दे, कि कवासी लखमा के घर में जब ईडी के अफसरों ने दबिश दी थी, तो उनके पास से कुछ दस्तावेज मिले थे। इन दस्तावेजों में कांग्रेस भवन के निर्माण में राशि देने का उल्लेख था। ईडी के अफसरों को आशंका है, कि शराब घोटाले का पैसा भवन निर्माण में इस्तेमाल हुआ है। इसी मामले में पूछताछ करने के लिए ED अफसर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मुख्यालय पहुंचे हुए थे। 

Exit mobile version