झारखंड और बंगाल में कोयला माफिया पर ED की बड़ी कार्रवाई, 40 से अधिक ठिकानों पर छापे

दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला माफिया के खिलाफ व्यापक स्तर पर छापेमारी की। यह कार्रवाई कोयला चोरी, अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों की जांच के तहत की गई है। अधिकारियों के मुताबिक, दोनों राज्यों में कुल 40 से अधिक स्थानों पर एक साथ तलाशी ली जा रही है।
झारखंड में लगभग 18 ठिकानों पर छापे मारे गए। इनमें कोयला चोरी और तस्करी से जुड़े कारोबारियों अनिल गोयल, संजय उद्योग, एल.बी. सिंह और अमर मंडल से संबंधित लोकेशन शामिल हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस रैकेट के जरिए वर्षों से बड़े पैमाने पर कोयले की चोरी की जा रही थी, जिससे सरकारी खजाने को सैकड़ों करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचा।
वहीं, पश्चिम बंगाल में दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता में करीब 24 ठिकानों पर कार्रवाई की गई। यहां अवैध खनन, परिवहन और कोयले के भंडारण से जुड़े दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य की तलाश की जा रही है। ED का मानना है कि कोयला माफिया का नेटवर्क कई राज्यों में फैला है और इसमें प्रभावशाली लोगों की भूमिका भी जांच के दायरे में आ सकती है।
एजेंसी की यह कार्रवाई अभी जारी है और आने वाले दिनों में कई और खुलासे होने की संभावना है।





