ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

टेरर फंडिंग केस में ईडी की कार्रवाई, राजू खान की संपत्ति जब्त

रायपुर। आतंकी संगठन सिमी (SIMI) और इंडियन मुजाहिद्दीन (IM) से जुड़े टेरर फंडिंग नेटवर्क पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने आरोपी राजू खान की 6.34 लाख रुपये की अचल संपत्ति जब्त कर ली है। राजू खान पर आरोप है कि वह पाकिस्तान के खालिद से मिले निर्देशों पर आतंकियों तक फंड पहुंचाता था।

ईडी ने यह जांच खमतराई थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर शुरू की थी। एफआईआर में धीरज साहू और अन्य पर गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप था। जांच में सामने आया कि पाकिस्तान से खालिद के कहने पर भारत में अज्ञात व्यक्तियों से रकम बैंक खातों में जमा होती थी। बाद में यह पैसा जुबैर हुसैन, आयशा बानो और राजू खान जैसे लोगों तक पहुंचाया जाता था, जो सिमी और आईएम से जुड़े थे।

जांच में खुलासा हुआ कि राजू खान इस नेटवर्क का अहम माध्यम था। उसके बैंक खाते में कुल 48.82 लाख रुपये जमा हुए, जिनमें से 42.47 लाख रुपये उसने आतंकी संगठनों से जुड़े लोगों को पहुंचाए। इसके एवज में उसने करीब 13% कमीशन, यानी 6.34 लाख रुपये अपने पास रखे। वहीं धीरज साहू भी खालिद के निर्देश पर कई बैंक खातों का इस्तेमाल कर रकम ट्रांसफर करता था।

ईडी ने अब तक इस केस में 9 लाख 15 हजार 836 रुपये की चल-अचल संपत्तियां अटैच की हैं। एजेंसी का कहना है कि यह रकम आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए अवैध रूप से अर्जित की गई थी। गौरतलब है कि रायपुर पुलिस ने दिसंबर 2021 में राजू खान को बंगाल से गिरफ्तार किया था। वह 2013 से पुलिस की वॉन्टेड लिस्ट में शामिल था। इस मामले में उसका साथी धीरज साव पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।

Related Articles

Back to top button