छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: नियमों का पालन करते हुए रोक सकते हैं कोरोना को…जानिए स्वास्थ्य मंत्री ने प्रेसवार्ता में क्या कहा….

रायपुर। (Chhattisgarh) स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि प्रदेश और देश में संक्रमण दूसरे दौरे से गुजर रहा है।

Maharashtra में दोगुने पॉजिटिव केस आ रहे हैं।  हम सबको नियमो का पालन करते हुए corona के बढ़ते क्रम को रोक सकते हैं।  आज स्पष्ट है कि हम संक्रमण के दूसरे दौरे से गुजर रहे हैं। दुर्ग और रायपुर चिंता का विषय बने हुए हैं ।

(Chhattisgarh) प्रदेश भर का आधा संक्रमण का प्रतिशत इन 2 जिलों में ही देखा गया है।30 प्रतिशत मृत्यु अस्पताल पहुंचने में देरी की वज़ह से हो रही है। (Chhattisgarh) कोरोना बीत जाने के बाद भी उसके दुष्परिणाम शरीर मे रहने की सम्भावना रहती है।जितना कम हम सफर करेंगे उतना संक्रमण से बचेंगे। जिन जिलों में संक्रमण बढ़ा वहां जाने से बचे है।

छत्तीसग़ढ मे लॉक डाउन की स्थिति नहीं आईं है। अगर लॉक डाउन से फर्क पड़ता तो में कड़े लॉक डाउन के बाद  भी स्पाईक नहीं आना चाहिए था। राजनांदगांव ,दुर्ग और रायपुर में संक्रमण सबसे ज़्यादा देखा जा रहा है। होली का त्योहार हमे सार्वजनिक तौर मे नहीं मानना चाहिए। घर में रहकर ही होली मानना चाहिए।

Related Articles

Back to top button