छत्तीसगढ़

Chhattisgarh का आर्थिक सर्वेक्षण पेश, राज्य का जीडीपी दर 11.5 प्रतिशत, तीनो क्षेत्र में भारत सरकार की औसत वृद्धि दर से राज्य आगे

रायपुर। छत्तीसगढ़ का आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया गया है। सांख्यिकी मंत्री अमरजीत भगत ने देश की आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया है। छत्तीसगढ़ का जीडीपी दर  11.5 प्रतिशत है।

जीएसडीपी में कृषि 3.88% वृद्धि, उद्योग क्षेत्र में 15.44 प्रतिशत है। छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति अनुमान 1 लाख  18 हजार 401 है। प्रति व्यक्ति आय में करीब 11.93% की वृद्धि हो चुकी है। छत्तीसगढ़ के के अर्थव्यवस्था में क्षेत्रवार योगदान( हिस्सेदारी) है।  कृषि क्षेत्र 16.73%,  उद्योग क्षेत्र 50.61%, सेवा क्षेत्र 32. 66% छत्तीसगढ़ की जीडीपी दर भारत सरकार से 9.2% की वृद्धि जी तुलना में 11.5% है। करीब 3 प्रतिशत ज्यादा है।

Korba: बालको लर्निंग सेंटर में कार्यशाला आयोजित, बालको सीईओ की मौजूदगी में थर्ड जेंडर नागरिकों को सौंपे गए जॉइनिंग किट, औद्योगिक संगठनों में छत्तीसगढ़ में बना पहला

कृषि के क्षेत्र में भारत सरकार की वृद्धि 3.89%,  उद्योग के क्षेत्र में 11.83%, सेवा के क्षेत्र में 8.24%, छत्तीसगढ़ में यह वृद्धि कृषि के क्षेत्र में 3.88%, उद्योग के क्षेत्र में 15.44% , सेवा के क्षेत्र में 8.54% हैं। तीनो क्षेत्र में भारत सरकार की औसत वृद्धि दर से छत्तीसगढ़ में ज्यादा है।

Related Articles

Back to top button