छत्तीसगढ़

Chhattisgarh में कोरोना संक्रमण बेलगाम, आज सामने आए 14893 नए केस, 236 संक्रमितों की मौत

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना के 14893 नए मरीज मिले है। वहीं 14434 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि उपचार के दौरान 236 मरीजों की मौत हो गई है।

(Chhattisgarh) आज कोरोना के जो नए मरीज मिले है, उसमें रायपुर से 1456, बिलासपुर से 1234, दुर्ग से 1046, राजनांदगांव से 1032, कोरबा से 1021, रायगढ़ से 997, जांजगीर-चांपा से 863, बलौदाबाजार से 860, कांकेर से 569, धमतरी से 531, मुंगेली से 523, सरगुजा से 481, सूरजपुर से 461, कबीरधाम से 455, कोरिया से 436, बालोद से 434, जशपुर से 410, गरियाबंद से 367, महासमुंद से 365, बेमेतरा से 311, बलरामपुर से 289, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 224, बस्तर से 208, कोंडागांव से 142, दंतेवाड़ा से 67, सुकमा से 42, बीजापुर से 35, नारायणपुर से 25 मरीज शामिल हैं।

बता दें कि प्रदेश में कोरोना(Chhattisgarh)  संक्रमण के मामला ह 6 लाख 82 हजार 339 हो गई है। जिसमें से 1 लाख 19 हजार 068 एक्टिव मामला है। वहीं 5 लाख 55 हजार 489 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस वायरस से प्रदेश में अब तक 7782 मरीजों की जान चली गई है।

Related Articles

Back to top button