अफगानिस्तान में फिर कांपी धरती: 5 घंटे में दो बार आए 6.3 तीव्रता के भूकंप, 10 की मौत, 200 से ज्यादा घायल

दिल्ली। अफगानिस्तान एक बार फिर भीषण भूकंप से हिल गया है। रविवार देर रात हिंदूकुश क्षेत्र में 5 घंटे के भीतर दो बार तेज झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, दोनों भूकंपों की तीव्रता 6.3 मापी गई। पहला झटका रात 8:40 बजे और दूसरा करीब 12:59 बजे आया। इन झटकों से अफगानिस्तान के साथ-साथ पाकिस्तान के उत्तरी इलाकों में भी धरती कांप उठी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हैं। कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं और राहत-बचाव अभियान जारी है। पहाड़ी इलाका होने के कारण जान-माल के नुकसान का सही अनुमान अभी नहीं लगाया जा सका है। झटके इतने तेज थे कि राजधानी काबुल और मज़ार-ए-शरीफ़ में लोग घरों से बाहर निकल आए।
USGS के मुताबिक, दूसरा भूकंप हिंदूकुश क्षेत्र के मज़ार-ए-शरीफ़ शहर के पास खोल्म इलाके में 28 किलोमीटर गहराई पर आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि पहले भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी और दूसरे का 23 किमी नीचे था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ऐतिहासिक “ब्लू मस्जिद” के बाहरी हिस्से को नुकसान पहुंचा दिखाई दे रहा है।
अफगानिस्तान भूकंप-प्रवण क्षेत्र में आता है। यहां यूरेशियन और भारतीय टेक्टोनिक प्लेटों के मिलने से बार-बार झटके महसूस किए जाते हैं। इसी साल अगस्त में आए 6.0 तीव्रता के भूकंप में 2,200 लोग मारे गए थे, जबकि 2023 में 6.3 तीव्रता के झटकों में करीब 4,000 लोगों की जान गई थी।
बार-बार आने वाले इन भूकंपों ने अफगानिस्तान में डर और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है, जबकि राहत एजेंसियां लगातार मौके पर राहत कार्य में जुटी हैं।





