छत्तीसगढ़
Congress के महंगाई वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार, पूर्व मंत्री ने कहा- महंगाई राष्ट्रीय आपदा है, तो बोलने वाले लोगों खाना पीना कर दें बंद

रायपुर। (Congress) देश में पेट्रोल-डीजल और बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस लामबंद्ध हो गई है। आज पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम ने प्रेसवार्ता कर कहा कि मोदी सरकार के 7 साल पूरे हो चुके हैं। साथ ही महंगाई भी चरम पर पहुंच चुकी है। अब कांग्रेस के महंगाई वाले बयान पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अगर महंगाई राष्ट्रीय आपदा है तो फिर मुझे लगता है कि जो लोग इसे आपदा कह रहे हैं, वो लोग खाना पीना बंद कर दें। अन्न त्याग दें, पेट्रोल का उपयोग करना बंद कर दें। तो मुझे लगता है कि कांग्रेसी और उनको वोट देने वाले लोग कर देंगे तो महंगाई खुद ही कम हो जाएगी।