देश - विदेश
अफगानिस्तान में फिर लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

काबुल। अफगानिस्तान की धरती एक बार फिर भूकंप से हिली है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मैग्निट्यूड रही। एनसीएस के मुताबिक सुबह 639 बजे (भारतीय समयानुसार) अफगानिस्तान में 50 किलोमीटर की गहराई पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
बता दे कि इससे पहले, 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान में 6.1 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था। भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर था। खामा प्रेस ने तालिबान के नेतृत्व वाले मंत्रालय के हवाले से बताया कि इस हमले में 4000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी और हजारों इमारतें नष्ट हो गईं। हेरात और आसपास के इलाके शनिवार को 6.3 तीव्रता के भूकंप और उसके शक्तिशाली झटकों से हिल गए।