देश - विदेशStateNews

दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, 4.4 तीव्रता दर्ज; नोएडा-गाजियाबाद में 10 सेकेंड तक महसूस हुए कंपन

दिल्ली। दिल्ली और एनसीआर (नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा) में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में था और इसकी गहराई जमीन से कुछ किलोमीटर नीचे बताई गई है। झटके लगभग 10 सेकेंड तक महसूस किए गए, जिससे लोग डर के मारे घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।

भूकंप का असर हरियाणा के जींद, बहादुरगढ़, साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी महसूस किया गया। अच्छी बात यह रही कि इस भूकंप में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। यह पिछले 6 महीनों में दिल्ली-NCR में तीसरी बार भूकंप आया है। इससे पहले 19 अप्रैल को अफगानिस्तान में आए 5.8 तीव्रता के भूकंप के झटके दिल्ली तक पहुंचे थे। और 17 फरवरी को भी सुबह 5:36 बजे दिल्ली-NCR में भूकंप महसूस किया गया था, जिसका केंद्र नई दिल्ली था।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, झज्जर क्षेत्र भूकंप के लिहाज से सक्रिय जोन में आता है, इसलिए यहां हल्के भूकंप आना सामान्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप के बाद सोशल मीडिया पर लोगों से शांत रहने की अपील की और बताया कि प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। विशेषज्ञों का कहना है कि हल्के झटकों को भी गंभीरता से लेना चाहिए और भूकंप सुरक्षा नियमों का पालन करना जरूरी है।

Related Articles

Back to top button