Earthquake In Uttarakhand: उत्तरकाशी में भूकंप से थर्राई धरती, रिएक्टर पैमाने पर 3.4 रही तीव्रता

देहरादून/उत्तरकाशी। (Earthquake In Uttarakhand) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए, भूकंप के झटकों से लोग सहम गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गयी।
(Earthquake In Uttarakhand) राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी से 23 किलोमीटर पूर्व की दिशा में जमीन सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित रहा।
CG Board 12 Exam Result: नतीजे 25 जुलाई को होंगे जारी, ओपन बुक पैटर्न हुई थी परीक्षा
जिला आपदा परिचालन केन्द्र प्रभारी, उत्तरकाशी डीएस पटवाल ने यूनीवार्ता को बताया कि कल देर रात करीब 01 बजकर, 28 मिनट पर रुद्रप्रयाग जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में भूकम्प के झटके महसूस किये गए। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गई है।
(Earthquake In Uttarakhand) पटवाल ने बताया कि भटवाड़ी, डुण्डा, मनेरी, मानपुर में भूकम्प के हल्के झटके महसूस किये गये है। नुकसान की कोई सूचना नही हैं। उन्होंने जिला पुलिस नियंत्रण केन्द्र के हवाले से बताया कि समस्त थाना, चौकियों चिन्यालीसौड़, बडकोट, पुरोला, मोरी में भूकम्प के झटके महसूस नहीं किये गए हैं।