Earth quake: 2 बार भूकंप के झटके, घर छोड़ भागे लोग, दहशत में लोग

शिमला। (Earth quake) हिमाचल प्रदेश  (Himanchal Pradesh) के चम्बा में सोमवार की सुबह भूकंप के मध्यम दर्जे के दो झटके महसूस किये गये। जिनकी तीव्रता 3.6 तथा 3.5 मापी गयी । मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

इस भूकंप(Earth quake)  से किसी के हताहत होने अथवा संपत्ति के क्षतिग्रस्त होने की सूचना नहीं मिली है ।  विभाग ने बताया कि भूकंप का केंद्र चम्बा जिले में पांच किलोमीटर की गहराई में था ।

विभाग ने बताया कि भूकंप (Earth quake) का पहला झटका सुबह दस बज कर 20 मिनट पर जबकि दूसरा झटका 10 बजकर 38 मिनट पर महसूस किया गया और दोनों की तीव्रता क्रमश: 3.6 और 3.5 मापी गयी ।

Exit mobile version