Earthquake: भूकंप से कापी धरती, 304 लोगों ने गंवाई जान, 1800 लोग घायल, पीएम ने कहा- एक महीने के लिए आपात घोषित

नई दिल्ली। (Earthquake) हैती में जोरदार भूकंप से धरती कांप गई. शक्तिशाली भूकंप की वजह से काफी जानमाल का नुकसान हुआ है. 304 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1800 लोग घायल है. भूकंप इतना भीषण था कि कई इमारतें मलबों में तब्दील हो गई. भूकंप का केंद्र हैती की राजधानी पोर्ट-औ-प्रिंस है. हैती से 125 किमी पश्चिम में था.

PM मोदी की सौगात,100 लाख करोड़ रुपये गति शक्ति योजना की घोषणा, लाखों को मिलेगा रोजगार

ट्विटर पर सिविल प्रोटेक्शन ने दी जानकारी

(Earthquake) सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी ने ट्विटर पर जानकारी दी कि इस घटना में अबतक 304 लोगों की मौत हो चुकी है. बचाव व राहत कार्य कर रही टीमों ने कई लोगों को मलबों के नीचे से सुरक्षित निकाला है. एजेंसी की तरह से कहा गया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

Video: इस आईपीएस अधिकारी ने लिखी कविता, दिल को छू जाने वाले देश प्रेम की कविता….जरा आप भी सुनिए

(Earthquake) हैती के पीएम ने देश में एक महीने के लिए आपात घोषित कर दिया है. उन्होंने कहा कि नुकसान का सही अंदाजा नहीं लगने तक वह अतंरराष्ट्रीय मदद नहीं मांगेंगे. उन्होंने कहा कि कुछ कस्बों पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं. तटीय शहर लेस केज़ में योजना बनाने और लोगों की मदद के लिए लोग जुटे हुए हैं.

Exit mobile version