देश - विदेश
EarthQuake: लगातार तीसरे दिन आया भयानक भूकंप, फिर थर्राया देश, इतनी रही तीव्रता

वेलिंगटन। (EarthQuake) न्यूजीलैंड के नार्थ आज नॉर्थ आईलैंड में भूकंप के झटकों महसूस किए गए हैं। इस दौरान भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.4 दर्ज की गई है। (EarthQuake) यह जानकारी यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने दी है। बता दें कि बीते शुक्रवार से ही देश के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके जारी हैं।
(EarthQuake) हालांकि इस वजह से किसी भी तरह की जानमाल के नुकसान होने की खबर नहीं है। आपको बता दें कि दक्षिण प्रशांत क्षेत्र में शक्तिशाली भूकंप के झटके महूसस होने के बाद महासागर में सुनामी के खतरे का अलर्ट जारी किया गया था। हालांकि बाद में राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (एनईएमए) ने ये खतरा टलने की बात कही थी।