छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

पहले रमन सिंह कहा करते थे जिनके बेटे ने अपराध किया है उनको फांसी दो, पूर्व सीएम के बयान पर मुख्यमंत्री का पलटवार, बोले – अब अपने बयान से क्यों पलट रहे…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर हेलीपैड से भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए बलौदा बाजार के लिए रवाना हुए। इस मौके पर सीएम ने पत्रकारों से विभिन्न मुद्दों पर किया। मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी मोदी और केंद्र सरकार ने जनता के हजारों करोड़ों रुपए डूबा दिए। कोयले की कमी को लेकर कहा कि इसी डबल इंजन की सरकार में कोयले की कमी है। डबल इंजन सरकार के शासनकाल में पेट्रोल डीजल रसोई गैस जैसे चीजों के दाम बढ़ गए हैं।

धर्मांतरण को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिंसात्मक हो गए है। आरक्षण पर कहा है सभी नौकरियों की भर्ती प्रदेश में पूरी तरह से रुकी हुई है और मार्च में ऐसा कौन सा मुहूर्त आने वाला है जिसमें राज्यपाल ने हस्ताक्षर करने की बात कही।

पेट्रोल डीजल के दाम कम करने के उपाय बिक्री के बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सेंट्रल एक्साइज खत्म करें। तब राज्य में ऑटोमेटिक पेट्रोल डीजल के दाम कम हो सकते हैं। सीएम की कहानी अगर प्रदेश में ज्यादा बढ़ा लेते हैं तो 29 में तेल भराने चले जाएंगे और कम कर देते हैं जो प्रदेश नुकसान होगा।

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे के रेप वाले मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया यह वही रमन सिंह है जो पहले कहा करते थे यदि उसका बेटा अपराध किया है तो उसके बाप को फांसी लगा दो ,लेकिन अब अपने बयान से क्यों पलट रहे हैं। नारायण चंदेल के बेटे ने आदिवासी महिला के साथ अनाचार किया है।

भारतीय जनता पार्टी में गोबर बेचकर जो करोड़पति व्यक्ति बने हैं। उनसे मुलाकात करने की बात कही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बयान का पलटवार करते हुए कहा है कि जो गोबर बेचकर लखपति बने हैं ।उनसे मिलना तो एकदम आसान है, लिस्ट निकालें और उनसे मिल सकते हैं।

Related Articles

Back to top button