देश - विदेश

अब E-साइकिल के दाम में मिलेगा Ola का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, इतनी है कीमत

नई दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिए. ये पहली बार है जब ओला ने अपने स्कूटर में पोर्टेबल बैटरी ऑप्शन दिया है. उसका ये स्कूटर Honda Activa EV की लॉन्च से ठीक एक दिन पहले सामने आया है, जो अपने स्कूटर में पोर्टेबल बैटरी का ऑप्शन लेकर आ रही है. हालांकि ओला के इन स्कूटर का दाम ई-साइकिल के जितना होगा.

देश में कई इलेक्ट्रिक साइकिल इस समय में मार्केट में हैं. ये साइकिल 25 किमी प्रति घंटा तक की लिमिटेड स्पीड और 70 से 80 किमी की सीमित रेंज के साथ 25,000 रुपए से शुरू होकर 40,000 रुपए तक के बीच में आती है. अब ओला ने गिग वर्कर के लिए अपने दो मॉडल S1 Z और Gig को लॉन्च किया है. चलिए जानते हैं इसके दमदार फीचर्स…

डिलीवरी बॉयज के काम का स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी इस रेंज को ‘गिग वर्कर्स’ रेंज कहा है. गिग-वर्कर्स ऐसे लोगों को कहा जाता है, जो देश में जोमेटो, स्विगी, जेप्टो, बिग बास्केट, अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी ऐप्स के लिए डिलीवरी बॉय का काम करते हैं. इस स्कूटर के लॉन्च का ऐलान करते हुए ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ‘एक्स’ पर एक ट्वीट में कहा कि ये इलेक्टिक स्कूटर अफॉर्डेबल, एक्सिसेबल होगा. वहीं इसमें पोर्टेबल बैटरी पैक आएगा. ये ‘ Ola Power Pod’ पर चार्ज होगा, जो घर के लिए इंवर्टर का भी काम करेगा.

Related Articles

Back to top button