छत्तीसगढ़

बालोद दौरे पर ग्रामीणों ने  डिप्टी सीएम से की थी तहसीलदार की शिकायत, अब हुए निलंबित

दुर्ग। भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत मिलने के बाद दुर्ग संभागयुक्त ने बालोद जिले के मार्री बंगला के तहसीलदार को निलंबित कर दिया हैं। इन पर काम के प्रति गंभीर लापरवाही और अनियमितता बरतने का आरोप लगा हैं। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर, खैरागढ़ छुईखदान-गण्डई निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।

बता दे कि छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा कुछ दिन पहले बालोद जिले के दौरे पर थे। इस दौरान ग्रामीणों ने तहसीलदार नीलकंठ जनबंधु की शिकायत की थी। भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत मिलने के बाद उप मुख्यमंत्री निलंबित करने का आदेश जारी किया था।

Related Articles

Back to top button