देश - विदेश

Pakistan: हमले के बाद इमरान ख़ान की ओर से आया बयान, इन तीन लोगों को बताया जिम्मेदार

इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता असद उमर ने कहा है कि वजीराबाद में लॉन्ग मार्च के दौरान हुई गोलीबारी के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल जिम्मेदार हैं.

गुरुवार शाम एक वीडियो बयान में असद उमर ने कहा कि इमरान ख़ान ने उन्हें और पंजाब के मुख्यमंत्री के आंतरिक मामलों के सलाहकार असलम इकबाल को फोन किया था. फोन कर इमरान ख़ान ने उनकी ओर से यह बयान जारी करने के लिए कहा था.

असद उमर ने कहा कि इमरान खान ने कहा, “मुझे भरोसा है कि इस हमले के पीछे करीब तीन लोग हैं जिन्होंने यह किया है. इसमें शहबाज शरीफ, राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल शामिल हैं.

उनके मुताबिक इमरान खान ने कहा कि उन्हें पहले ही कुछ सूचना मिली थी जिसके आधार पर वह कह रहे हैं कि इन लोगों ने ही जानलेवा हमला किया है.

असद उमर ने कहा कि इमरान खान ने मांग की है कि इन लोगों को उनके पदों से हटाया जाए, नहीं तो देशभर में विरोध प्रदर्शन होंगे.

असद उमर ने कहा कि अगर इमरान खान की मांग पूरी नहीं हुई तो जिस दिन इमरान खान बाहर आकर कहेंगे तो कार्यकर्ता पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू कर देंगे.

वीडियो में मियां असलम इकबाल ने कहा कि वह इमरान खान पर हमले के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल के खिलाफ मामला दर्ज कर रहे हैं और इस संबंध में इमरान खान का बयान भी लिया गया है.इमरान खान की ओर से जारी इस बयान पर सरकार ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Related Articles

Back to top button