दुर्ग यूनिवर्सिटी की वेबसाइट फिर हैक, पीएम मोदी को गालियां और ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखा

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वेबसाइट सोमवार को पाकिस्तानी हैकर्स ने हैक कर ली। हैकर्स ने पीएम नरेंद्र मोदी को गालियां लिखी पोस्टर अपलोड किया और “पाकिस्तान जिंदाबाद” लिख दिया। छात्रों ने जब वेबसाइट खोली तो ये संदेश सामने आया। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और विश्वविद्यालय प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल उठने लगे।
सबसे चिंताजनक बात यह है कि 3 महीने में यह तीसरी बार हुआ है। पहली बार 7 जुलाई, दूसरी बार 7 सितंबर और अब 8 सितंबर को वेबसाइट हैक हुई। शाम तक वेबसाइट हैकर्स के कब्जे में रही, जिससे छात्रों का रिजल्ट और एडमिशन से जुड़ा कामकाज ठप हो गया। छात्रों ने गुस्सा जताते हुए कहा कि यह सिर्फ शिक्षा का मामला नहीं बल्कि देश की साइबर सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मुद्दा है। पहले भी जब वेबसाइट हैक हुई थी, तब विश्वविद्यालय प्रशासन ने दावा किया था कि एनआईसी से ऑडिट कराया जाएगा, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

वेबसाइट का प्रबंधन एक निजी एजेंसी के पास है, जो बार-बार होने वाली हैकिंग को रोकने में पूरी तरह विफल रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि सर्वर सिक्योरिटी और बैकअप सिस्टम तुरंत बदलने की जरूरत है, अन्यथा ऐसी घटनाएं दोहराई जाती रहेंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस बार कड़ी कार्रवाई और सुरक्षा मजबूत करने का दावा किया है। हालांकि छात्रों का मानना है कि जब तक वेबसाइट की जिम्मेदारी किसी सक्षम सरकारी एजेंसी को नहीं सौंपी जाएगी, तब तक यह खतरा टलने वाला नहीं है।