दुर्ग

Durg: सड़क निर्माण में प्रभावितों को नहीं मिला अब तक मुआवजा, मुआवजे की माँग को लेकर उतई में स्वाभिमान मंच का धरना प्रदर्शन,, प्रशासन के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे

अनिल गुप्ता@दुर्ग। उतई नगर पंचायत क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी के रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा कुछ दिनों पहले सड़क के दोनों ओर बने वर्षों पुराने मकानों और दुकानों पर सड़क चौड़ीकरण के नाम पर बुलडोजर चला दिया गया था। इस तोड़फोड़ से प्रभावितों को मुआवजे के नाम पर अब तक एक फूटी कौड़ी नहीं मिला। इसे लेकर अब प्रभावितों के समर्थन में छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच भी मैदान में उतर चुकी है। जिनका दुर्ग ग्रामीण के अलग अलग क्षेत्रों में धरना प्रदर्शन आंदोलन जारी है।

Bhilai: बुजुर्ग व्यक्ति का हत्यारा गिरफ्तार, 16 दिनों बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे, CCTV फुटेज और 200 लोगों से पूछताछ के बाद मिली सफलता

ग्राम अंडा में आंदोलन के बाद दूसरे चरण में उतई के बाजार चौक पर धरना प्रदर्शन कर आंदोलन किया गया। जिसमे स्वाभिमान मंच के रामकुमार गुप्ता सहित काफी संख्या में उतई, खोपली, घुघसीडीह, मचांदूर और बोरीगारका ग्रामों के सैकड़ों आवासीय व कृषि क्षेत्र प्रभावित किसानों ने हिस्सा लिया है।

Related Articles

Back to top button