
अनिल गुप्ता@दुर्ग। जिला अस्पताल से फरार बंदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धारा 302 के मामले में विचाराधीन बंदी था। कल रात जेल प्रहरी को चकमा देकर हथकड़ी सहित भाग निकला था।
बता दे कि कल रात टॉयलेट जाने के बहाने प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया था । जेल प्रबंधन ने प्रहरी को निलंबित कर दिया था।वही दुर्ग कोतवाली ने घटना के बाद फरार बंदी की तलाश को शुरू कर दिए थे।