दुर्ग

Durg : जिले भर की फर्टिलाइजर दुकानों का औचक निरीक्षण, भंडारण, रिकार्ड तथा मूल्य को लेकर की गई जांच

दुर्ग। फर्टिलाइजर के भंडारण एवं अधिक मूल्यों में बेचे जाने की शिकायत को लेकर आज जिले भर में कार्रवाई की गई। राजस्व, कृषि और पुलिस विभाग के संयुक्त दल ने जिले के तीनों ब्लाकों में फर्टिलाइजर के भंडारण एवं दाम को लेकर औचक निरीक्षण किया। धमधा में हुई जांच को लेकर जानकारी देते हुए एसडीएम बृजेश क्षत्रिय ने बताया कि धमधा, अहिवारा और मुरमुंदा के दुकानों का निरीक्षण किया गया।

यहां भंडारण की जांच की गई और मूल्य को लेकर भी जांच की गई। यहां किसी तरह की गड़बड़ी नहीं पाई गई। दुर्ग ब्लाक के निरीक्षण पर एसडीएम विनय पोयाम ने बताया कि यहां पर भंडारण की विशेष रूप से जांच की गई।

उप संचालक कृषि राजपूत ने बताया कि भंडारण के साथ ही जरूरी फाइलों का संधारण भी देखा गया। चार में तीन दुकानों में जरूरी फाइलों का संधारण नहीं किया गया था। उन्हें नोटिस जारी किया गया है। पाटन में टीम सोनपुर में जांच कर रही थी। समाचार लिखे जाने तक टीमों द्वारा फर्टिलाइजर दुकानों की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button