छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: झीरम आयोग की रिपोर्ट अधूरी, इस पर विचार कर लिया जाएगा फैसला, दुर्ग रवाना होने से पहले सीएम ने मीडिया से की बात

रायपुर।  (Chhattisgarh) प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए सीएम भूपेश बघेल दुर्ग जिले के दौरे पर हैं. दुर्ग जाने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर में मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने झीरम आयोग की रिपोर्ट पर बयान दिया.

सीएम ने कहा कि झीरम आयोग की रिपोर्ट अधूरी है. अभी इस पर विचार कर फैसला लिया जाएगा. जल्द ही इस मुद्दे पर फैसला लेंगे कि इसमें क्या करना है.

सीएम भूपेश बघेल ने गृह विभाग की बैठक पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. सीएम ने लॉ एंड ऑर्डर के मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं. इसक साथ ही पुलिसिंग के काम में कसावट का निर्देश उन्होंने पुलिस अधिकारियों को दिया है.

Gariyaband: मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति, जिम्मेदार अधिकारी नदारद तो ठेकेदार कर रहा मनमानी

(Chhattisgarh) सीएम ने कहा कि प्रदेश में चिटफंड का पैसा वापस किया जा रहा है. ऐसा करने वाला छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला राज्य है. इसके अलावा आदिवासियों पर दर्ज मामलों के प्रकरण को वापस लिया जाएगा.

Raipur पुलिस की बड़ी कार्यवाही, राजीव नगर के एक मकान में दबिश देकर 50 लाख रुपए का हुक्का फ्लेवर्स जब्त, आरोपी गिरफ्तार

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राफेल सौदे को लेकर लगातार राहुल गांधी सवाल उठाते रहे हैं. यह अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है. भारत सरकार इसमें चुप्पी साध रखी है. सीएम ने आरोप लगाया कि मेहनतकश लोगों के पैसे दलाली में जा रहे हैं. उन्होंने राफेद सौदे में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. सीएम ने मांग की इस मुद्दे पर पीएम को जवाब देना चाहिए. (Chhattisgarh) राहुल गांधी की कमेटी गठित करने की मांग का सीएम भूपेश बघेल ने समर्थन किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने दौरे के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इसके साथ ही सीएम बघेल ने प्रदेशवासियों को छठ की बधाई दी.

Related Articles

Back to top button