ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने की फिर बड़ी कार्यवाही, पुलिस ने 3 और पैनल किए ध्वस्त, 18 सटोरिए गिरफ्तार

अनिल गुप्ता@दुर्ग। ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने 3 और नये पैनल को ध्वस्त किया है। जिसमे कुल 18 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी भोपाल के पारस अर्बन अरेरा कालोनी और तिलक नगर के मकानों में छिपकर सट्टे का कारोबार कर रहे थे। दुर्ग पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों के पास से 12 नग लैपटॉप, और 41 मोबाईल सहित करोड़ो रुपयों के लेनदेन से संबधित रजिस्टर को भी जब्त किया है।

दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ जो मुहिम छेड़ी है। यह उसी का नतीजा है कि एक- एक करके सट्टे के ब्रांच लगातर टूटते नजर आ रहे हैं। पुलिस के द्वारा ये 12 वार ब्रांच है। जिसे ध्वस्त किया गया है। ये तीनो ब्रांच एमपी के भोपाल से चलाये जा रहे थे। इसकी जानकारी जब पुलिस को हुई। तब टीम भोपाल रवाना हुई। इसके बाद तीनों ब्रांच को नेस्तनाबूद किया गया है।

18 आरोपियों के पास से 12 लैपटॉप और 41 मोबाइल जब्त

18 आरोपियों के पास से कुल 12 लैपटॉप और 41 मोबाइल को जब्त किया गया है। दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने इस खुलासे में बताया है। कि अब तक कुल 71 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। और 1 करोड़ 34 लाख रुपयों को फ्रीज किया गया है। और कार्यवाही के दौरान 39 लैपटॉप और 160 मोबाईल फोन को जब्त किया गया है। साथ ही अब तक 90 बैंक खातों को सीज किया गया है।

ये सभी इस अवैध कारोबार से जुड़कर काम कर रहे थे

भोपाल से ये आरोपी बीबीटी बेट भाई, रेड्डी अन्ना, और महादेव बुक का संचालन करने वाले सटोरी ज्यादातर युवा है। और रुपयों के लालच में ये सभी इस अवैध कारोबार से जुड़कर काम कर रहे थे। ऑनलाईन सट्टे के विरुद्ध लगातार हों रहे इस कार्यवाही से अब सट्टेबाजों और उन्हें सरंक्षण देने वालो की कमर टूटते दिखाई दे रही है। लेकिन वही महादेव ऑनलाईन सट्टे का किंग अभी दुबई में बैठकर पूरा कारोबार संचालित कर रहा है।

Exit mobile version