पथरी का दुर्लभ मामला, महिला के गॉलब्लैडर से निकले 1235 स्टोन, डॉक्टर भी हैरान

रीवा के लाइफ केयर हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने ऐसा मामला देखा जिसने सभी को चौंका दिया… अमरपाटन कस्बे की रहने वाली प्रतिमा गौतम के गॉलब्लैडर से 1235 स्टोन निकाले गए….बताया जा रहा है कि..प्रतिमा नामक महिला लंबे समय से पेट दर्द से जूझ रही थीं…. गंभीर हालत में उन्हें रीवा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया…इसे लेकर डॉक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि….जब ऑपरेशन शुरू किया गया… तो हमने एक-एक करके कुल 1235 स्टोन निकाले. सभी स्टोन छोटे दाल के आकार के थे…. आखिर में गॉलब्लैडर को निकालना पड़ा ताकि भविष्य में यह समस्या न हो….ऑपरेशन के बाद प्रतिमा अब पूरी तरह स्वस्थ हैं.. और उन्हें पेट दर्द से राहत मिल गई है….
जानकारी मुताबिक मैहर जिले के अमरपाटन क्षेत्र की रहने वाली प्रतिमा गौतम असहनीय पेट दर्द की समस्या से जुझ रही थी। गंभीर हालत में प्रतिमा को निजी लाइफ केयर अस्पताल रीवा में भर्ती किया गया था। जहां जांच के बाद डॉक्टर की टीम ने गॉल ब्लैडर में स्टोन होने की पुष्टि की, महिला की सारी आवश्यक जांच कराई गई उसके बाद ऑपरेशन की तैयारी की गई। महिला का जब ऑपरेशन शुरू हुआ तो ऑपरेशन थियेटर में मौजूद डॉक्टरों की टीम हैरान रह गई। क्योंकि एक- एक करके कुल 1235 स्टोन निकाले गए, यह मल्टीपल स्टोन छोटी दाल के आकर समान थे। अंत में गॉल ब्लैडर भी निकालना पड़ा, जिससे भविष्य में महिला को स्टोन की समस्या ना हो, वहीं अब महिला पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं और उसे दर्द से छुटकारा मिल गया है। कई मरीजों में स्टोन की समस्याएं होती है लेकिन इतना ज्यादा स्टोन गॉल ब्लैडर में पहले कभी नहीं मिला था।स्टोन बनने की वजह का पता लगाने के लिए कुछ जरुरी जांच कराई जा रही है। मरीज को आयुष्मान कार्ड होने की वजह से पूरा इलाज नि:शुल्क हुआ। उसे अस्पताल को कोई चार्ज नहीं देना पड़ा है। ऑपरेशन के बाद अब मरीज और उसके परिजन भी काफी खुश हैं।