क्राईम

Durg: मामूली विवाद में पड़ोसी ने की पड़ोसी की हत्या, आरोपी फरार

अनिल गुप्ता@दुर्ग। के राजीव नगर में मामूली विवाद को लेकर एक पड़ोसी ने अपने ही पड़ोसी की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी बबलू सोनकर फरार हो गया हैं। वही दुर्ग कोतवाली पुलिस ने मृतक रोहित साहू के शव को पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी भिजवा दिया है। और मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश को शुरू कर दिया हैं।

दुर्ग के राजीवनगर निवासी रोहित साहू ने बुधवार की रात बस इतनी गलती की थी। कि उसने अपने पड़ोसी बबलू सोनकर से बिना पूछे विद्युत कनेक्शन उसके घर से जोड़ दिया था। इस बात की जानकारी जब बबलू को हुई। तो उसने रोहित के साथ विवाद किया। विवाद इतना गहरा हो गया कि उसने रोहित के ऊपर घरेलू उपयोग में होने वाले चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पड़ोसियों की मदद से उसे देर रात हॉस्पिटल इलाज के लिए पहुँचाया गया। लेकिन आज सुबह उसकी मौत हो गई।

इधर परिजनों की शिकायत के बाद दुर्ग कोतवाली थाना ने मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है। एडिशनल एसपी संजय ध्रुव का कहना हैं, की फरार आरोपी बबलू सोनकर की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button