अनिल गुप्ता@दुर्ग। पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं नक्सलियों की मांद में घुसकर तस्करों के पास से दो युवकों को भी रेस्क्यू किया है।
दुर्ग एसएसपी बद्रीनारायण मीणा ने इस मामले में खुलासा करते हुऐ बताया है कि सोशल मीडिया में अपहृत युवक का वीडियो वायरल होने के साथ ही उसके परिजनो की शिकायत के बाद एक विशेष टीम का गठन कर टीम को उड़ीसा के कालाहांडी भेजा गया। उड़ीसा के स्थानीय पुलिस टीम के सहयोग से बंधक बनाये गए दोनों युवकों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। साथ ही गांजा तस्करी से जुड़े अनिल उर्फ गुडुवा, मोहम्मद शहजाद , आदम सोना और पी. बान को भी गिरफ्तार किया गया है।
Himanchal Pradesh: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 7 लोगों की मौत, एक दर्जन घायल, बचाव अभियान जारी
एसएसपी बीएन मीणा ने यह भी बताया कि सतीश गन्धर्व गांजा के कारोबार से जुड़ा हुआ था। और आरोपियों के बीच उसका लेनदेन था। रुपयों को वापस नही किये जाने के कारण ही आरोपियों ने 15 दिनों से उसे बंधक बना रखा था। उसके बंधक होने का वीडियो भी वायरल किया था। और इन्ही सब निशानदेही पर पुलिस आरोपियों तक पहुँचने में सफल हो पाई है।