
अनिल गुप्ता@दुर्ग। चोरी के मोबाइल फोन को पुलिस ने रिकवर कर लिया है। जब्त मोबाइल की कीमत साढ़े सात लाख रुपये है। पुलिस ने शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने मामले का खुलासा करते हुऐ बताया कि, आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीतू हाल ही में जेल से छूटकर आया था। उसने पुरानी भिलाई के एक मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर 41 नग मोबाइल की चोरी कर ली। शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुरानी भिलाई पुलिस ने मामले में चोरी का अपराध दर्ज कर जब जांच शुरू किया। तब जेल से छूट कर आये जितेंद्र उर्फ जीतू को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की गई। तब उसने अपने गुनाह को कबूल कर लिया। आरोपी के पास से 41 नग मोबाइल जिसकी कीमत साढ़े सात लाख रुपये है। उसे जब्त कर लिया गया है।