
अनिल गुप्ता@दुर्ग। ज्वेलरी संचालक की चाकू मारकर हत्या का मामला सामने आया है। लूट की नियत से अज्ञात आरोपी ज्वेलरी शॉप मे घूसे थे। सुरेंद्र सोनी ज्वेलरी शॉप के संचालक थे। यह मामला अमलेश्वर थाना के तिरंगा चौक की घटना है।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर क़रीब 1 बजे थाना अमलेश्वर के तिरंगा चौक मेन स्थित समृद्धि ज़्वेलर्स मेन दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा दुकान में आकर संचालक सुरेन्द्र कुमार सोनी पिता राघव राम सोनी उम्र 52 वर्ष निवासी गूड आईलैंड कालोनी अमलेश्वर को किसी धारदार हथियार से घायल कर दिया गया। इस वक्त वे दुकान में अकेले थे। सामान या कैश कितना ले गये हैं अभी जाँच की जा रही है। पुलिस मौक़े पर पहुँचकर कार्यवाही कर रही है। घायल को अस्पताल रायपुर के जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


