Durg: केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, दूर तक दिखा धुएं का गुब्बार…घंटों की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू

दुर्ग। (Durg) दुर्ग जिले के औद्योगिक क्षेत्र भिलाई स्थित केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। उत्कल हाइड्रोकार्बन्य फैक्टी में आज दोपहर करीह 1 बजे आग लग गई। आग का इतनी भयानक थी कि दूर तक धुएं का गुब्बार नजर आ रहा था. आग की वजह से केमिकल फैक्ट्री में रखे हाइड्रोजन के सिलेण्डर भी फट गए।

Lokvani: 13 दिसंबर को प्रसारित होगी 13 वीं कड़ी, ‘छत्तीसगढ़ सरकार दो वर्ष का कार्यकाल’ विषय पर होगी बात

(Durg) सूचना पर बीएसपी और नगर निगम के दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची। आग बुझाने में जुटी। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर दमकल कर्मी ने काबू पाया।

Dhamtari: बरते सावधानी! गजराज की धमक…ग्रामीणों की लापरवाही, देखिए युवकों के लापरवाही का ये वीडियो

(Durg) केमिकल फैक्ट्री उत्कल हाइड्रोकार्बन में डामर गोली बनाने का कार्य होता है। काम करने के दौरान ही फैक्ट्री में आग गई।  आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है। फायर बिग्रेड की कई गाड़ियों द्वारा फोम की बौछार करने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

Exit mobile version