Durg: रेलवे ट्रैक के समीप पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश, परिजनों का आरोप- सुसाइड नहीं बल्कि उसकी की गई है हत्या, पुलिस जांच में जुटी

अनिल गुप्ता@दुर्ग। जिले के पदमनाभपुर चौकी के अंतर्गत आज सुबह एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक कोमल साहू उम्र 25 वर्ष रिसाली बस्ती का निवासी बताया जा रहा है। आज सुबह दल्लीराजहरा रेल्वे ट्रैक के समीप के पेड़ पर जब उसके शव लटका देखा गया। जिसकी सूचना आसपास के लोगो ने पुलिस को दी। तब पद्मनाभपुर पुलिस चौकी की टीम भी मौके पर पहुँच गई और शव को उतारकर अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया। लेकिन मृतक के परिजन शव को नही उतारने की जिद पर अड़े थे।
Raipur : पुलों से जुड़ते गांव, लोगों को मिल रही आवागमन सुविधा
दरअसल परिजनों का आरोप हैं। कि कोमल ने सुसाइड नही की हैं। बल्कि उसकी हत्या की गई हैं। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर अपनी विवेचना को शुरू कर दिया हैं।
Exercise Vayu Shakti 2022: IAF ने किया स्थगित, जल्द होगी नई तारीख की घोषणा
मौके पर उपस्थित पुलिस शव को उतारने का प्रयास कर रही है लेकिन जिस तरीके से मृतक का शव घुटने से जुड़े हुए फांसी की हालत में मिला है मामला संदेहास्पद लग रहा है जो कि जांच का विषय है