छत्तीसगढ़दुर्ग

ठेका श्रमिक ने किया सुसाइड, प्लांट के अंदर लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

अनिल गुप्ता@दुर्ग. भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन में एक ठेका श्रमिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। श्रमिक ने सुसाईड क्यो किया है, इस संबध में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। भट्ठी थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर अपनी जांच को शुरू कर दिया है।

एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने इस मामले में जानकारी देते हुये बताया कि जोरातराई निवासी मोहन लाल देवांगन आज सुबह बैटरी नंबर 8 में काम करने पहुँचा हुआ था। इस बीच वह ड्रेस बदलने गया और इसके बाद वह लौटा नहीं । जब साथी कर्मचारियों ने उसकी पतासाजी शुरू की तो वह फांसी पर लटका पड़ा मिला। जिसके बाद अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई और फिर उनके द्वारा भट्ठी थाना में सूचना देने के बाद पुलिस प्लांट के भीतर पहुँचकर मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है। मोहन देवांगन ने आत्महत्या क्यो की है, इस संबध में सूचना जुटाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button