ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

ओडिशा से मुंबई गांजा तस्करी में दुर्ग कनेक्शन, बस चेकर गिरफ्तार

दुर्ग। ओडिशा से मुंबई तक गांजा सप्लाई करने वाले नेटवर्क में दुर्ग का कनेक्शन सामने आया है। मोहन नगर पुलिस ने मुंबई निवासी साजिद अली (45) और शकील कुरैशी (40) को गिरफ्तार कर उनके पास से 22 किलो गांजा जब्त किया। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि दुर्ग निवासी राहुल तिवारी (29), जो एक ट्रैवल्स एजेंसी में बस चेकर है, ने उन्हें सस्ते दाम पर ओडिशा के रायगड़ा से गांजा दिलवाया और मुंबई तक सुरक्षित पहुंचाने की व्यवस्था की। इसके बदले राहुल को 1 लाख रुपए कमीशन दिया गया।

पुलिस ने राहुल को भी गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया कि वह लंबे समय से इस तरह की तस्करी में शामिल था। उसकी ट्रैवल्स एजेंसी की भूमिका पर भी पुलिस शक जता रही है। फिलहाल ओडिशा से आने वाली बसों और मुंबई जाने वाली बसों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

शनिवार को पुलिस टीम दुर्ग-धमधा रोड स्थित सूर्या होटल के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो युवक बड़े बैग लेकर आते दिखे। नाम-पता पूछने पर वे गोलमोल जवाब देने लगे और ट्रेन पकड़ने की बात कहकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी में बैग से 22 किलो गांजा बरामद हुआ।

मामले में थाना मोहन नगर पुलिस ने अपराध क्रमांक 468/2025 धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। दुर्ग एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि यह कार्रवाई अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि नशे के नेटवर्क को खत्म करने के लिए आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button