
अनिल गुप्ता@दुर्ग। लिफ्ट से ऊपर नीचे आना जाना इतना भी सुरक्षित नहीं जितना दिखता आसान है । लिफ्ट का बिगड़ना या बीच किसी मंज़िल पर लिफ्ट का बंद हो जाना तो शायद आम बात हो सकती है पर बिगड़े लिफ्ट की सवारी जब किसी की जान पर बन आए तो वाकई मामला गंभीर हो जाता है । ऐसा ही कुछ घटा है भिलाई के जुनवानी स्थित चौहान ग्रीन कॉम्प्लेक्स में ।
बैलेंस बिगड़ा और वह गिर पड़ी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात अपने परिवार के साथ लिफ्ट में एक बुजुर्ग महिला गम्भीर हादसे का शिकार हो गई। लिफ्ट में चढ़ते समय इनका बैलेंस बिगड़ा और वह गिर पड़ी। इसके बाद लिफ्ट चल पड़ी और लिफ्ट व दीवार के बीच उनका पैर फंस गया। बुज़ुर्ग महिला के दोनों पैरों में चोट आई है और एक पैर फैक्चर हुआ बताया जा रहा है। आधी रात बुजुर्ग महिला को स्मृति नगर के हाईटेक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
कॉलोनाइजर की लापरवाही का सबूत
नगर निगम क्षेत्र में कभी कॉम्लेक्स निर्माण में लापरवाही तो कभी घटिया मटेरियल से बिल्डिंग बनाने के मामले होते रहे हैं जिसमें चौहान ग्रीन की यह घटना कही बातों का सबूत पेश कर रही है। निम्न स्तर की कंपनियों के द्वारा लगवाए गए लिफ्ट में ऐसी घटनाओं का होना ना केवल कॉलोनाइजर की लापरवाही का सबूत पेश करती है बल्कि निम्न स्तर का लिफ्ट बनाने वाली कम्पनी की करतूत भी बयाँ करती है । इस बारे में कुछ भी कहने से पुलिस बचती रही पर लोगों से मिली जानकारी के अनुसार चौहान ग्रीन निवासी महिला सावित्री बीती रात अपने फ्लैट में जाने परिवार सहित लिफ्ट मे चढ़ रही थी। इसी दौरान उनका बैलेंस बिगड़ गया । इससे पहले कि महिला लिफ्ट में पूरी तरह से चढ़ या उतर पाती, लिफ्ट चल पड़ी । जिससे महिला के दोनों पैर लिफ्ट व उसकी दीवार के बीच फंस गए। इस दौरान लिफ्ट पूरे पांच फ्लोर तक चढ़ा और उसके बाद रुका।
हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल
इस हादसे में महिला बुरी तरह से घायल हो गई । उनके दोनों पैर गंभीर रूप से चोटिल हो गए । उन्हें तत्काल हाईटेक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया । उनके एक पैर की हड्डी टूट गई थी । ऑपरेशन कर प्लास्टर चढ़ाया गया है। वहीं बुजुर्ग महिला की हालत अभी ठीक बताई जा रही है। हॉस्पिटल से मिली जानकारी के अनुसार महिला के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। एक पैर फैक्चर हुआ था जिसका ट्रीटमेंट कर दिया गया है। अभी महिला चिकित्सकों की देखरेख में स्वास्थ्य लाभ ले रही है। हो ना हो यह हादसा लिफ्ट के बराबर मेंटेनेंस के ना होने से ही घटा प्रतीत होता है । क्योंकि जब तक लिफ्ट का दरवाजा पूरा का पूरा बन्द ना हो तब तक लिफ्ट चलता ही नहीं ।