Durg: कुख्यात सेक्सटॉर्शन गैंग के आरोपी गिरफ्तार, 3 दिनों तक किसान, खेतीहर बनकर पुलिस ने की रेकी, बोरी के युवक ने फांसी लगाकर की थी खुदकुशी

अनिल गुप्ता @दुर्ग। पुलिस ने कुख्यात सेक्सटॉर्शन गैंग का आरोपी मेवात को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। जिसकी रेकी करने के लिए दुर्ग पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा लगातार 3 दिनों तक किसान, खेतीहर मजदूर बनकर टीम ने रेकी की। सेक्सटॉर्शन के मामले में फरार आरोपी जो देश के अलग-अलग राज्यों के लोगों को अपना शिकार बनाता था जिसे दुर्ग जिले के थाना बोरी एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही मैं पकड़ा गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना बोरी के दीपक देवांगन के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किया गया था। जिस पर से थाना बोरी में मर्ग क्रमांक 10/2021 कायम कर जाँच प्रारंभ की गई। मर्ग कायम कर जांच के दौरान मृतक दीपक देवांगन के घर परिवार दोस्तों से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर पिछले 2-3 दिनों से परेशान रहने की जानकारी प्राप्त हुई। मृतक के फोन की तकनीकी जांच करने से किसी अंजान लड़की द्वारा विडियो वायरल करने के नाम पर पैसे की माँग कर ब्लैकमेल करने से परेशान होकर आत्महत्या किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई।
सम्पूर्ण जांच में किसी अज्ञात लड़की द्वारा वाट्सएप के माध्यम से अश्लील विडियों वायरल कर देने से लोक लॉज के भय से आत्महत्या कर लेना पाये जाने से थाना बोरी में अपराध क्रमांक 204/2021 , धारा 306 , 384 , 34 भादवि , 67 , 67 ( क ) आई टी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर विवेचना के सभी सायबर सेल युनिट द्वारा आरोपियों द्वारा उपयोग किये गये। मोबाईल नंबर, खाता का विश्लेषण किया गया मामले में देश में सेक्सटॉर्शन गैंग के नाम से चर्चित मेवात हरियाणा के आरोपियों को पाईंट आउट किया।
विशेष टीम हरियाणा, राजस्थान के लिए हुई रवाना
संयुक्त विशेष टीम में मेवात हरियाणा, राजस्थान के लिये रवाना हुई। आरोपियों के निवास स्थान के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। जहां अधिकतर लोग अपराधिक पृष्ठभूमि के थे। पुलिस टीम को आरोपियों के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मिल रही थी । गांव की दुर्गम भौगोलिक परिस्थिति तथा वहां की अपराधिक पृष्ठभूमि के बावजूद पुलिस टीम द्वारा काफी मशक्कत कर आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु लगातार प्रयासरत थी । टीम लगातार गांव के बाहर खेतीहर किसान बनकर 3 दिनों तक एम्बुस लगाकर आरोपी का इंतजार कर रही थी , इसी दौरान आरोपी अपने निजी वाहन से ग्राम से बाहर घूमने निकला जो टीम द्वारा लगभग 30 कि.मी. तक पीछा कर रास्ते में घेराबंदी कर पकड़ा गया।
2 वर्षों से फेसबुक पर लड़कियों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर भेजता था फ्रेंड रिक्वेस्ट
पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया की वह लगभग 2 वर्षों से फेसबुक पर लड़कियों के नाम से फर्जी आई.डी. बनाकर लोगों को फेसबुक में फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता हूँ। उनसे जुड़कर फेसबुक मैसेंन्जर के माध्यम से वीडियो कॉल करने के लिये उकसाता हूं और वीडियो कॉल लगाकर नग्न युवतियों के वीडियो को चलाकर पीड़ित को उकसाकर अश्लील विडियो स्क्रीन रिकार्ड कर लेता हूँ। उस वीडियो को व्हाट्सअप एवं फेसबुक पर वायरल करने की धमकी देकर मोटी रकम खातों में ट्रांसफर करवाता हूँ ।