जिले के बेगमगंज के टप्पा सुल्तानगंज में बारात लगने के बाद आज तड़के सड़क पर हलवाई का हिसाब कर रहे बारातियों को डंपर ने कुचल दिया, जिसमें दो की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। मामला मध्यप्रदेश के रायसेन जिले का है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घना कला निवासी लखन राजपूत की बेटी का विवाह समारोह चल रहा था। बारात लगने के बाद भोजन हुए और उसके बाद हलवाई को वापस सागर जाना था। लड़की के पिता सहित उनके रिश्तेदार हलवाई को विदा करने सड़क तक आए थे। वही उसका हिसाब कर रुपए दिए। इसी दौरान सड़क से गुजर रहे तेज रफ्तार डंपर को देख लोग डर गए और अलग हट पाते इससे पहले ही डंपर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में बलराम सिंह (55) और रामपाल (60) की मौत हो गयी।