भाजपा नेताओं के कार्यक्रम के चलते मैनपाट में ढाई दिन शराब दुकानें बंद, कांग्रेस ने उठाए सवाल; देखे वीडियो…

सरगुजा। मैनपाट में 7 जुलाई से 9 जुलाई तक भाजपा के सांसदों और विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग के आयोजन के चलते प्रशासन ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, 7 और 8 जुलाई को पूरे दिन तथा 9 जुलाई को दोपहर 2 बजे तक सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी।
दरअसल, भाजपा के इस प्रशिक्षण वर्ग में 10 सांसद, 56 विधायक और कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। जिला प्रशासन ने कानून व्यवस्था की दृष्टि से इसे आवश्यक बताया है। हालांकि, इस फैसले पर आम लोगों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में दुकानें बंद करना अनुचित है, क्योंकि शराब बिक्री से सरकार का राजस्व भी बढ़ता है।
वहीं, लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि प्रशासन सिर्फ विशिष्ट व्यक्तियों की सुविधा का ध्यान क्यों रख रहा है? स्थानीय नागरिकों का कहना है कि मैनपाट में कई उम्रदराज और नियमित खरीदार भी हैं, जिनकी सुविधाओं की अनदेखी हो रही है।
इसी बीच, अम्बिकापुर में गांधी चौक पर प्रीमियम शराब दुकानें खुली रहने की खबर से असंतोष और बढ़ गया है। लोग इसे दोहरे मापदंड बताते हुए सोशल मीडिया पर चुटकी ले रहे हैं।
कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को राजनीतिक रंग देते हुए सवाल उठाया है कि भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार आम जनता और अपने बड़े नेताओं के बीच भेद क्यों कर रही है। इसके अलावा, मैनपाट में आबादी के बीच स्थित शराब दुकान के खिलाफ स्थानीय महिलाओं और बुजुर्गों की आपत्तियों पर भी प्रशासन के मौन रहने की आलोचना हो रही है। फिलहाल इस आदेश को लेकर राजनीतिक बयानबाजी और सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
देखे वीडियो….