एक व्यक्ति की मनमानी से गांव की बड़ी आबादी परेशान,बिना अनुमति फ्लाई ऐश डालना गलत, अब कलेक्टर से शिकायत

नितिन@रायगढ़। जिले का तमनार तहसील क्षेत्र औद्योगिक प्रदूषण का बड़ा केंद्र रहा है। तहसील के अंतर्गत आने वाले करीब दो दर्जन गांव और हजारों ग्रामीण दशकों से भारी प्रदूषण की मार झेल रहे है। इस वजह से ग्रामीणों के स्वास्थ्य और क्षेत्र के पर्यावरण को काफी नुकसान हुआ है।
प्रदूषण से निजात पाने की कोशिश में ग्रामीणों के द्वारा आए दिन विरोध प्रदर्शन और जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिया जाता है। परंतु क्षेत्र प्रदूषण का स्तर घटने के बजाए निरंतर बढ़ता ही जा रहा है।
ताजा मामला तहसील क्षेत्र के गांव हमीरपुर का है। यहां के ग्रामीण बड़ी संख्या में जिला कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के पास लिखित ज्ञापन लेकर पहुंचे।
फ्लाई ऐश डंप करवाया जा रहा
उन्होंने बताया कि ग्राम सलीहाभाठा के रहने वाले एक दबंग व्यक्ति मनोज कुमार पटेल के द्वारा उनके गांव में एक जमीन खरीदी गई थी,वहां उसके द्वारा बिना नियम कायदे और बिना ग्राम पंचायत से अनुमति के बड़े पैमाने पर जिंदल प्लांट से लाकर फ्लाई ऐश डंप करवाया जा रहा है। जिससे आसपास दूसरे ग्रामीणों के खेत और गांव का तालाब प्रभावित हो रहा है। हम ग्रामीणों के द्वारा मना किए जाने के बाद भी उक्त दबंग व्यक्ति लगातार ट्रकों में लोड कर फ्लाई ऐश डंप करने का काम किया जा रहा है। इस वजह से हमें अपनी समस्या रखने कलेक्टर साहब के पास आना पड़ा है।
अगर नहीं हुई कार्यवाही तो करेंगे चक्काजाम
उनके द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद भी अगर प्रशासन जल्दी ही कोई कार्यवाही नही करता है तो हमें मजबूर होकर चक्का जाम करना पड़ेगा। इधर खबर है कि तमनार में ही करीब एक घंटे सड़क पर आवागमन रोक कर ग्रामीणों उद्योग प्रदूषण के खिलाफ सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया है। जिससे सड़क के दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।