रायपुर
Chhattisgarh में DSP की मौत, कोरोना से थे संक्रमित, पूरा पुलिस महकमा सदमें में..

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू हो चुका है. हर रोज मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमित डीएसपी लक्ष्मण राम चौहान की मौत हो गई है. इस खबर की पुष्टि एम्स प्रबंधन ने की है.
मिली जानकारी के अनुसार (Chhattisgarh) डीएसपी लक्ष्मण राम चौहान को कोरोना संक्रमित पुष्टि होने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था। बुधवार को उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। बता दें कि लक्ष्मण राम वर्तमान में रायपुर में पदस्थ थे और वे राजनांदगांव जिले के निवासी थे।
Rajnandgaon: 513 संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का इस्तीफा, क्या कहा CMHO ने सुनिए, Video
गौरतलब है कि (Chhattisgarh) प्रदेश में अब तक कुल 93351 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 56773 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 728 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 38198 मरीजों का उपचार जारी है।