छत्तीसगढ़

हाथी के हमले की दो अलग-अलग घटनाएं…..एक ग्रामीण की मौत…एक का इलाज अस्पताल में जारी

नितिन@रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ वनमण्डल में हाथी के हमले के दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई है। जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई तो दूसरे ग्रामीण की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। जानकारी के मुताबिक पहली घटना दोपहर करीब 2 बजे की है। काम करके वापस आ रहे ग्रामीणों पर जंगली हाथियों के दल ने हमला कर दिया..कुछ ग्रामीण जान बचाकर भागने में कामयाब रहे तो एक ग्रामीण हाथी के पैर के नीचे आ गया…जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.. लेकिन डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया…वहीं दूसरी घटना शाम 4 बजे की है। तेजपुर निवासी ग्रामीण अपने साथियों के साथ जंगल में पुटू उखड़ने गया था। अचानक उनका सामना जंगली हाथी से हो गया। इससे पहले वो मौके से भाग पाता हाथी के द्वारा उसे उठाकर पटक दिया गया। किसी तरह घायल ग्रामीण जान बचाने के लिए जंगली झाड़ियों के बीच जा छिपा और बिना कुछ हरकत किए जमीन में लेटा रहा …कुछ देर बाद हाथी जंगल की तरफ चला गया। घायल ग्रामीण को अन्य ग्रामीणों के द्वारा उठाकर धरमजयगढ़ अस्पताल लाया गया। जहां घायल का उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि घायल के कमर के नीचे का हिस्सा सुन्न हो गया है। आज ग्रामीण को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कालेज रायगढ़ रिफर किया जाएगा।।

Related Articles

Back to top button