बार के बाहर नशे में धुत युवकों का हंगामा, सड़क पर की मारपीट

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में शहर के टेलीफोन रोड स्थित हैवंस पार्क बार के बाहर शनिवार रात नशे में धुत युवकों ने जमकर हंगामा और मारपीट की।
बताया जा रहा है कि युवक बार में शराब पीने के बाद आपस में भिड़ गए और झगड़ा सड़क पर आ गया। घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी युवक भाग चुके थे। हालांकि, इस मामले में किसी ने अब तक थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, हैवंस पार्क होटल में देर रात तक बार खुला रहता है, जहां अक्सर झगड़े और हंगामे की खबरें आती रहती हैं। शनिवार की रात भी युवक बार में बैठकर शराब पी रहे थे। किसी बात को लेकर उनमें बहस शुरू हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। बार के बाउंसरों ने उन्हें बाहर निकाल दिया, लेकिन युवक बार के बाहर सड़क पर ही भिड़ गए। राह चलते लोगों और स्थानीय दुकानदारों ने हंगामा देखकर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के मौके पर पहुंचते ही युवक भाग निकले
शहर में कई बार देर रात तक खुले रहते हैं, जहां शराब ब्लैक में बेची जाती है और सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन होता है। इसके बावजूद पुलिस और आबकारी विभाग की ओर से इन पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हो रही है। स्थानीय लोगों ने देर रात तक खुलने वाले बारों पर सख्त निगरानी और कार्रवाई की मांग की है।