रायपुर। राजधानी में नशे में धूत टीआई ने डीएसपी के साथ गली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी हैं। जिसके बाद डीएसपी की शिकायत पर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। घटना का वीडियो वायरल हो रहा हैं।
24 मार्च 2023 को देवेंद्र नगर सेक्टर 3 स्थित गर्ल्स हॉस्टल में ट्रैफिक टीआई ने हॉस्टल के अंदर घुसकर संचालिका के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट भी की थी। पूरी घटना हॉस्टल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। जिसका फुटेज सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था, जिसके बाद इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट में पहुंचे मामले की सुनवाई करते हुए एट्रोसिटी के स्पेशल जज पंकज कुमार सिन्हा ने इंस्पेक्टर राकेश कुमार चौबे को कोर्ट ने दो साल की सजा सुनातेहुए 8 हजार का जुर्माना भी लगाया था.