
रवि तिवारी@देवभोग। एक तरफ प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल अपने प्रदेश के बच्चों के लिए पढ़ने में हर तरह मदद का प्रयास करते हैं, वही शिक्षा विभाग के कुछ शिक्षक अपने नशे की हालत में शिक्षा के मंदिर में पहुंचते हैं। मामला गरियाबंद जिले के देवभोग विकासखंड के लाटापारा पंचायत के आश्रित ग्राम कांडपारा के प्राथमिक शाला का है,यहां पदस्थ प्रधान पाठक सोमनाथ निषाद हर रोज शराब के नशे में स्कूल पहुंचते है.. शिक्षक निषाद आज नशे में इतना ज्यादा टल्ली हो गए कि क्लासरूम में ही उन्होंने कुर्सी पर आराम फरमाना शुरू कर दिया..
पंचायत के सरपंच योगेंद्र यादव ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों से जानकारी मिला कि शिक्षक निषाद शराब का सेवन कर स्कूल पहुँचे है और क्लासरूम में कुर्सी पर नशे की हालत में सो गए है.. ग्रामीणों से जानकारी मिलने के बाद सरपंच स्कूल पहुँचे..उन्होंने देखा कि एक क्लासरूम में सोमनाथ निषाद नशे की हालत में कुर्सी पर सो गए है.. सरपंच ने इस दौरान शिक्षक से बात करने की भी कोशिश की. लेकिन नशे में टल्ली शिक्षक अपने ही धुन में मदमस्त होकर आराम फरमा रहे थे.. सरपंच ने बताया कि शराब पी कर स्कूल पहुचने और उसी हालत मे शिक्षा के मंदिर में जब शिक्षक शराब पीकर जाते हैं तो वह बच्चों को क्या शिक्षा देते होंगे और छोटे छोटे बच्चो को क्या शिक्षा मिलती होगी ।
वहीं सोमनाथ निषाद के साथ पदस्थ उनके साथी शिक्षक कविराम साहू ने बताया कि प्रधानपाठक सोमनाथ निषाद रोज शराब का सेवन कर स्कूल पहुंचते है.. और इसी तरह नशे में धूत रहते है.. ग्रामीणों का कहना है कि शराबी शिक्षक के हरकतों के कारण वे भी बहुत ज्यादा परेशान है.. इससे बच्चों की पढ़ाई भी बहुत ज्यादा प्रभावित हो रही है…
बीईओ बोले करेंगे उचित कार्रवाई -: मामले में देवभोग बीईओ देवनाथ बघेल ने बताया कि यदि शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंच रहा है.. तो यह गलत है.. उन्होंने कहा कि वे संकुल समन्वयक को भेज रहे है.. यदि शिक्षक नशे की हालत में पाया गया तो उचित कार्रवाई की जायेगी…
मामले में संकुल समन्वयक मोहन लाल प्रधान ने बताया कि वे अभी स्कूल में पहुँचे हैं. सम्बन्धित शिक्षक सोमनाथ ने आज स्कूल आकर हस्ताक्षर तो किया है.. लेकिन अभी वे मौक़े पर मौज़ूद नहीं है.. संकुल समन्वयक ने बताया कि उनके साथी शिक्षक कविराम साहू ने उन्हें जानकारी दी है कि वे हर रोज इसी तरह शराब का सेवन कर स्कूल पहुंचते हैं. मामले में ग्रामीणों से भी चर्चा की जायेगी. इसके बाद रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारी को प्रेषित किया जायेगा. संकुल समन्वयक ने बताया कि उन्होंने पहले भी सोमनाथ निषाद के विषय में उच्च अधिकारी को जानकारी दिया था..