समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां दुष्कर्म के प्रयास में नर्स ने डॉक्टर का प्राइवेट पार्ट काट दिया. घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने डॉक्टर समेत उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल डॉक्टर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह घटना मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर स्थित आरबीएस हेल्थ केयर में हुई. आरोप है कि अस्पताल के संचालक डॉक्टर संजय कुमार संजू ने अपने दो साथियों के साथ पहले शराब पी. इसके बाद वो नर्स के साथ छेड़छाड़ करने लगे. नर्स ने जब इसका विरोध किया तो डॉक्टर ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. नर्स ने अपनी इज्जत बचाने के लिए साहस दिखाया और सर्जिकल ब्लेड से डॉक्टर का प्राइवेट पार्ट काट दिया.