राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक शराबी आरक्षक द्वारा की गई मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोमवार 30 जून को लालबाग थाना में पदस्थ आरक्षक महेंद्र साहू नशे की हालत में सिविल ड्रेस में ड्यूटी पर पहुंचा।
पहले उसने डायल 112 के ड्राइवर से झगड़ा किया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। ड्राइवर ने थाने में शिकायत की, जिसके बाद महेंद्र को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल में जांच से पहले महेंद्र ने सहकर्मी आरक्षक प्रभात तिवारी पर बेल्ट से हमला कर दिया। प्रभात तिवारी फोन पर बात कर रहे थे तभी महेंद्र ने उन पर बेल्ट से वार किया। जवाब में प्रभात ने महेंद्र को 8 थप्पड़ और 2 घूंसे मारे, जो पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई।
CCTV में दिखा कि प्रभात तिवारी ने महेंद्र को गले से पकड़ा और थप्पड़ मारते हुए कहा – “कुछ नहीं कर पाएगा…”। मार खाने के बाद महेंद्र हंसते हुए शांत खड़ा हो गया। अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़कर काबू में किया। वीडियो वायरल होते ही राजनांदगांव के एसपी मोहित गर्ग ने तत्काल महेंद्र साहू को सस्पेंड कर दिया। साथ ही मामले की जांच के लिए CSP पुष्पेंद्र नायक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। फिलहाल पूरे घटनाक्रम की जांच जारी है।