राजधानी में 7600 करोड़ का ड्रग्स जब्त, ईडी ने कई जगहों पर मारी रेड, PMLA के तहत केस दर्ज
नई दिल्ली
राजधानी में पकड़ी गई 7600 करोड़ के ड्रग्स मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमएलए के तहत केस दर्ज किया है। ई़डी ने इस मामले में दिल्ली-एनसीआर और मुंबई के कई ठिकानों पर रेड की है। ईडी की टीम इस वक्त आरोपी और पूर्व चेयरमैन आरटीआई सेल कांग्रेस के तुषार गोयल के वसंत विहार स्थिति घर, उसके और उसकी पत्नी के राजौरी गार्डन वाले घर, प्रेम नगर में आरोपी हिमांशु के घर, मुंबई में नालासोपारा में भारत कुमार के घर, इसके अलावा दिल्ली के झंडेवालान में तुषार बुक पब्लिकेशन और गुरुग्राम में एबीएन बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर पर रेड कर रही है। बता दें कि कल ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रमेश नगर इलाके में 2 हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स को बरामद किया था।
ड्रग्स मामले में अबतक 7 लोग गिरफ्तार
इससे पहले 1 अक्तूबर को स्पेशल सेल ने महिपालपुर में रेड कर 5600 करोड़ रुपये की ड्रग्स को बरामद की थी। अभी तक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके ठिकानों से 7600 करोड़ रुपये की ड्रग्स को बरामद की किया है। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने ब्रिटिश मूल के 6 आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी कर दिया है। बता दें कि यूके नेशनल सवंदर सिंह पिछले महीने यूके से भारत कोकेन कन्साइनमेंट के ट्रांसपोर्टेशन के लिए आया था। ये ड्रग्स ज्यादातर साउथ अमेरिका से ट्रांसपोर्ट हुआ था। सूत्रों के मुताबिक, तकरीबन 25 दिनों तक सविंदर सिंह दिल्ली में तीन अलग-अलग ठिकानों पर रहा और जब महिपालपुर में रेड हुई तो 4 लोगों की गिरफ्तार के दौरान सविंदर सिंह भारत से यूके के लिए निकल गया।