Drugs Party: : शाहरुख के बेटे आर्यन से पूछताछ, 8 लोगों की गिरफ्तारी, मोबाइल फोन जब्त

मुंबई। (Durgs Party) क्रूज में यात्री बनकर पहुंची एनसीबी की टीम ने ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया है. एनसीबी ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. पार्टी में बॉलीवुड, फैशन और बिजनेस से जुड़े लोग शामिल हुए थे. क्रूज पर ड्रग्स पार्टी को लेकर हमें करीब 15 दिन पहले एक बेहद गोपनीय जानकारी मिली थी, जिसके बाद हमने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस मामले में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन से भी एनसीबी ने पूछताछ की. पूछताछ में आर्यन ने बताया कि उन्हें इस पार्टी में गेस्ट के रूप में बुलाया गया था और उन्होंने पार्टी में शामिल होने के लिए कोई पैसा नहीं दिया था.

Raipur: धर्मांतरण मामले में धार्मिक गुरू से मारपीट करने वाले दोनो कार्यकर्ताओं की रिहाई, भव्य स्वागत

(Drugs Party) NCB ने आर्यन को मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है. उनकी चैट्स को खंगाला जा रहा है. क्रूज पार्टी में शामिल होने के लिए दिल्ली से तीन लड़कियां भी आई थीं. इन तीनों से भी एनसीबी पूछताछ कर रही है. (Drugs Party:) एनसीबी ने इन सभी के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं और उनकी जांच कर रही है. तीनों कारोबारियों की बेटियां है.

एनसीबी ने बयान जारी कर बताया कि 2 अक्टूबर को कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारा गया.  वहां मौजूद सभी लोगों की तलाशी ली गई. इस दौरान एनसीबी ने एमडीएमए, कोकीन, एमडी और चरस बरामद किया है. इस मामले में अब तक 8 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. एनसीबी ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इन लोगों की हो रही है जांच

1. मुनमुन धमेचा

2. नुपुर सारिका

3. इस्मित सिंह

4. मोहक जायसवाल

5. विक्रांत छोकर

6. गोमित चोपड़ा

7. आर्यन खान

8. अरबाज मर्चेंट

Exit mobile version