Drugs Case: बेटे से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे शाहरुख, 15 मिनट का वक्त, बीच में शीशे की दीवार, पढ़िए पूरी खबर

मुंबई। (Drugs Case) 20 अक्टूबर को सेशंस कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत की अर्जी को खारिज कर दिया. इसके बाद से आर्यन और उनके परिवार की चिंता बढ़ गई है. शाहरुख खान, गुरूवार सुबह आर्थर रोड जेल पहुंचे. , बाप और बेटे के बीच शीशे की दीवार थी. दोनों ने इंटरकॉम के जरिए बात की. यह बात 16 से 18 मिनट चली. दोनों के साथ जेल के अधिकारी भी मौजूद थे. शुरुआत से खबर आ रही है कि शाहरुख, बेटे को लेकर परेशान हैं.
(Drugs Case) आर्यन खान पिछले 14 दिनों से आर्थर रोड जेल में बंद हैं. ऐसे में शाहरुख वीडियो कॉल के जरिए बेटे से बात कर पा रहे थे. 21 अक्टूबर को आर्थर रोड जेल जाकर शाहरुख ने आर्यन से सामने से बात की.
बुधवार को महाराष्ट्र के जेलों में कैदियों और उनके परिजनों आमने-सामने ना मिलने के प्रतिबंध को हटाया गया है. ऐसे में शाहरुख जल्द से जल्द बेटे आर्यन से मिलने पहुंचे और उनसे बातचीत की.
(Drugs Case) बताया जा रहा था कि दोनों ही बेटे के लिए परेशान हैं और उसकी सेहत को लेकर जेल के अधिकारियों से जानकारी लेते रहते हैं. शाहरुख शुरुआत से ही आर्यन खान को लेकर चिंतित हैं और एनसीबी और जेल के अधिकारियों से कॉन्टैक्ट में लगातार बने हुए हैं.