Drugs Case: आर्यन ने अपने दोस्तों को दिखाया एनसीबी का डर, नई चैटस से खुलासा, अनन्या ने अरेंज करवाया गांजा

मुंबई। आर्यन खान के ड्रग्स केस (Drugs Case) में रोज चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. अब अनन्या की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती ही दिख रही है. ड्रग्स को लेकर अनन्या और आर्यन की नई चैटस सामने आई है. (Drugs Case) आर्यन और अनन्या की चैट में ड्रग्स की लेनदेन के साथ एनसीबी का भी जिक्र हुआ है.
आर्यन खान और अनन्या पांडे के बीच की चौंकाने वाली व्हाट्सएप चैट के जो स्क्रीनशॉट्स सामने आए हैं, उसमें एक स्क्रीनशॉट ग्रुप चैट का भी है, जिसमें आर्यन को “कोकेन टुमॉरो” का प्रस्ताव देते हुए देखा गया है. वहीं, एक चैट में आर्यन ‘एनसीबी’ के नाम पर अपने दोस्तों को धमकाते भी दिखे हैं.
एनसीबी अब इन चैट के आधार पर आर्यन और अनन्या से पूछताछ कर रही है. (Drugs Case) आर्यन खान जहां फिलहाल आर्थर रोड जेल में बंद है, वहीं एनसीबी ने अनन्या पांडे से दो राउंड की पूछताछ पूरी कर ली है.