मुंबई। (Drugs Case) आर्यन खान की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में 26 अक्टूबर को सुनवाई होगी। NCB को सोमवार तक जवाब फाइल करने का वक्त दिया है।
(Drugs Case) आर्यन की अर्जी NDPS कोर्ट में 20 अक्टूबर को खारिज कर दी गई थी। इसके बाद उनके वकील सतीश मानशिंदे और अमित देसाई बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचे थे। अब कोर्ट ने सुनवाई के लिए मंगलवार की तारीख दी है। आर्यन अभी आर्थर रोड जेल में हैं। आर्यन के ड्रग्स केस में फंसने के बाद शाहरुख पहली बार पब्लिक में आए थे। आज सुबह उनके पिता शाहरुख खान उनसे मिलने जेल पहुंचे। गिरफ्तारी के बाद आर्यन की शाहरुख से पहली मुलाकात थी।
Drugs case मामले में अनन्या पांडे के घर पहुंची एनसीबी की टीम, 2 बजे पूछताछ के लिए बुलाया, फोन जब्त
(Drugs Case) आर्यन के वकील उन्हें जेल से बाहर कराने के लिए जी-जान से लगे हैं वहीं अब सुनवाई की तारीख फिर से बढ़ गई। नवंबर के पहले वीक में दिवाली की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। अगर बेल और टली तो आर्यन को दिवाली जेल में बितानी पड़ सकती है। उनका दशहरा पहले ही जेल में गुजरा है।